गुरुग्राम, सितम्बर 12 -- रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। रेलवे ने हरियाणा के रास्ते दिल्ली और गुजरात के बीच एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएगी, जिससे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर दिल्ली और गुजरात के बीच हरियाणा के रास्ते एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 16 डिब्बे वाली इस ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और साधारण श्रेणी के कोच शामिल हैं।23 सितंबर से 25 नवंबर तक चलेगी ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि क...