बदायूं, जुलाई 16 -- उझानी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नरऊ गांव में मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दिल्ली से अपने गांव लौटे युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन उसे आनन-फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नरऊ गांव के रहने वाले योगेश सोलंकी 35 वर्ष पुत्र बलवीर सिंह दिल्ली में ओला कंपनी में नौकरी करता था। मंगलवार की सुबह वह दिल्ली से गांव आया था। घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। योगेश की मौत से परि...