अयोध्या, दिसम्बर 13 -- जाना बाजार, संवाददाता। दिल्ली में ट्रेन दुर्घटना में मृतक हुए 41 वर्षीय व्यक्ति का शव गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया । परिजनों सहित ग्रामीणों ने शनिवार को शव का अंतिम संस्कार किया है। अमृता की इकलौता कमाने वाला था। हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय मनोधर निवासी दिलीप कुमार पांडे उर्फ पिंटू पांडे पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार पांडे उम्र लगभग 40 वर्ष की दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। शनिवार की शाम करीब चार बजे ग्राम प्रधान सराय मनोधर प्रतिनिधि रामानंद पांडेय उर्फ़ साधू पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह कंपनी से कमरे पर आते समय दिलीप ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शनिवार को परिजनों सहित ग्रामीणों ने अंति...