नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, का. सं.। शाहदरा एएटीएस ने दिल्ली-एनसीआर से कार चोरी कर यूपी और राजस्थान में बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की चार कारें बरामद हुई हैं। उसकी पहचान मेरठ निवासी 50 वर्षीय कमरयाब के रूप में हुई है। डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, आरोपी कमरयाब अपने साथियों माजिद और ताजू के साथ मिलकर नंबर प्लेट बदलकर गाड़ियां चुराता था। फिर सहारनपुर, संभल, मेरठ और जोधपुर में बेच देता था। 13 दिसंबर को मिली सूचना पर इहबास अस्पताल के पास जाल बिछाकर उसे दबोचा गया। आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...