वाराणसी, मई 12 -- बाबतपुर। दिल्ली से काठमांडू जा रहा विमान मौसम की खराबी की वजह से सोमवार की शाम 5:50 बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। विमान में करीब 128 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे से एयर इंडिया का विमान अपने निर्धारित समय के दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरकर काठमांडू हवाई क्षेत्र में शाम 4:55 बजे पहुंचा। वहां मौसम खराब होने से कई चक्कर लगाने के बाद डायवर्ट होकर वाराणसी एयरपोर्ट आया। मौसम ठीक होने के बाद विमान शाम 7:03 बजे दोबारा काठमांडू के लिए उड़ान भरा। एयर इंडिया के स्थानीय प्रबंधक आतिफ इदरिश ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...