मेरठ, नवम्बर 22 -- क्रांतिधरा मेरठ का स्वतंत्रता आंदोलन में अद्वितीय योगदान है। स्वतंत्रता पूर्व आंदोलन में अनेक लोगों ने बलिदान दिया। दिल्ली से कन्याकुमारी तक मेरठ के लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाई। स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों और सिद्धांतों को आज जन-जन पहुंचाने की जरूरत है। युवा, स्वतंत्रता सेनानियों को जानें और उनके सपनों के भारत का निर्माण करने में अपना योगदान दें। सीसीएसयू कैंपस के इतिहास विभाग एवं उप्र अभिलेखागार संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता आंदोलन में मेरठ का योगदान विषय पर हुई गोष्ठी में यह बात बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कही। इस दौरान चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, रजिस्ट्रार डॉ.अनिल यादव, डॉ.अमित पाठक एवं कार्यवाहक कुलपति प्रो.हरे कृष्णा ने किया। प्रो...