अमरोहा, नवम्बर 8 -- हसनपुर, संवाददाता। दिल्ली से कपड़े की कतरन लेकर मुरादाबाद के बिलारी जा रही सीएनजी संचालित डीसीएम में अचानक आग लग गई। आग लगी डीसीएम सड़क पर दौड़ती रही। बाद में चालक ने आबादी के बाहर डीसीएम को नाले के पास डाल दिया। इस बीच संभल मार्ग पर करीब एक घंटे ट्रैफिक जाम रहा। दो दमकल वाहनों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर की अब्दुल्ला कॉलोनी निवासी चालक भूरे पुत्र इलियास दिल्ली से डीसीएम की कतरन लादकर बिलारी ले जा रहा था। जैसे ही डीसीएम शुक्रवार सुबह करीब चार बजे नगर के झकड़ी अड्डे के पास पहुंची कि कतरन से आग की तेज लपटें उठने लगीं। डीसीएम में आग लगने से अनजान चालक गाड़ी चलाता रहा। जैसे ही उसने अब्दुल्ला कॉलोनी में घर के नजदीक आकर गाड़ी रोकी तो उसे आग लगने की जानकारी हुई। चालक के हाथ पैर फूल गए। उसने सबमर्सिबल से आग बुझाने का...