अररिया, फरवरी 23 -- बथनाहा स्थित एसएसबी चिकित्सालय का किया निरीक्षण बथनाहा एवं वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण कर सैनिक सम्मेलन में हुए शामिल बथनाहा, एक संवाददाता। दो दिवसीय दौरे पर आए एसएसबी के वरीय अधिकारी बथनाहा पहुंचे। यहां इनका भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में संयुक्त अस्पताल बथनाहा एवं 56 वीं वाहिनी बथनाहा में अशोक राय महानिरीक्षक बल मुख्यालय दिल्ली (चिकित्सा) द्वारा भ्रमण किया गया । इसमें उनके साथ राजेश टिक्कू उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया , अभय प्रकाश उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा)सीमांत मुख्यालय पटना , जनार्दन मिश्रा कमांडेंट क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया, 45वीं वाहिनी बीरपुर के नरेश कुमार,कमांडेंट (चिकित्सा) संयुक्त अस्पताल बथनाहा के राकेश कुमार द्वितीय-कमान-अधिकारी (चिकित्सा) एवं 56 वीं वाहिनी बथनाहा के कस्तूरी लाल कार्यवाहक कमां...