देहरादून, मार्च 11 -- देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड के लिए अब लग्जरी बसों का भी संचालन होगा। देहरादून, हल्द्वानी, नैनीताल समेत कई शहरों के लिए बसों को चलाया जाएगा। लग्जरी बसों को चलाने के लिए परिवहन विभाग ने खाका भी तैयार किया है। अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही यात्री दिल्ली से उत्तराखंड के कई शहरों में लग्जरी बसों में सफर का आनंद ले सकेंगे। दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गढ़वाल सांसद और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की। इस दौरान बलूनी ने मुख्यमंत्री से गढ़वाल के विभिन्न जिलों के लिए दिल्ली परिवहन निगम की लग्जरी बसें चलाने का आग्रह किया। बलूनी ने कहा कि दिल्ली से हल्द्वानी, नैनीताल, कॉर्बेट सिटी रामनगर, कोटद्वार, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश के लिए दिल्ली परिवहन की लग्जरी बसों...