नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- विकासनगर, हिन्दुस्तान उत्तराखंड के विकासनगर में बदमाशों ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। कार सवार युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर लिया। शनिवार को नाबालिग की पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोप है कि यासीन अपने दोस्तों के साथ उसके घर के बाहर आया और नाबालिग लड़की का अपहरण कर फरार हो गया।आरोप है कि पहले भी कार सवार युवक नाबालिग का अपहरण करने का प्रयास कर चुके हैं। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। बताया कि शुक्रवार रात को करीब दस बजे धौलाकुआं दिल्ली निवासी यासीन पुत्र गुलाम हुसैन और उसके साथ ही रमजान, सफरू व बंशी कार लेकर उसके घर के बाहर आए। इसके बाद वह उसकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर साथ ले गए। बताया कि इससे पहले भी यासीन उसकी पु...