अमरोहा, अगस्त 4 -- दिल्ली से ई-रिक्शा चोरी कर जंगल में पुर्जे-पुर्जे कर अलग कर रहे बेटे को पिता ने खुद ही हथकड़ी लगवा दी। उसने आरोपी बेटे को परिजनों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं ई-रिक्शा के पार्ट्स भी पुलिस को बरामद करा दिए। जुर्म के खिलाफ पिता के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। शाहपुर कला निवासी 25 वर्षीय दीपचंद शनिवार दोपहर गांव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर जंगल में एक ई-रिक्शा के पुर्जे-पुर्जे अलग कर रहा था। उसकी मंशा इन पुर्जों को बेचकर पैसा कमाने की थी। किसी ने बुजुर्ग महीलाल को सूचना दी कि तुम्हारा बेटा दीपचंद चोरी की ई-रिक्शा को काट रहा है। बुजुर्ग परिवार के कई अन्य लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गया और दीपचंद को रंगेहाथ पकड़ लिया। दीपचंद ने भागने का काफी प्रयास किया लेकिन, सफल नहीं हो सका। महीलाल परि...