हसनपुर (अमरोहा), अगस्त 3 -- अपराध छोटा हो या बड़ा। कानून की नजर में वह अपराधी ही होता है। फिर वह कोई अपना बेटा ही क्यों न हो। यूपी के अमरोहा के एक पिता ने ये बात साबित कर दी। उसने न केवल अपने बेटे को पुलिस के हवाले किया बल्कि बेटे के द्वारा चोरी करके लाई गई चीजों को भी बरामद करके पुलिस को सौंप दिया। दरअसल दिल्ली से ई-रिक्शा चोरी कर जंगल में पुर्जे-पुर्जे अलग कर रहे बेटे को पिता ने खुद ही हथकड़ी लगवा दी। उसने आरोपी बेटे को परिजनों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं ई-रिक्शा के पार्ट्स भी पुलिस को बरामद करा दिए। जुर्म के खिलाफ पिता के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। शाहपुर कला निवासी 25 वर्षीय दीपचंद शनिवार दोपहर गांव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर जंगल में एक ई-रिक्शा के पुर्जे-पुर्जे अलग कर रहा था। उसकी मंशा इन पुर्ज...