लखनऊ, सितम्बर 5 -- बीबीडी स्थित इंदिरा नहर के पास शुक्रवार को सड़क किनारे खड़ी कार में एक बाइक घुस गई। हादसे में किसान शिवनारायण सिंह (70) की मौत हो गई। हादसे के समय शिवनारायण दिल्ली में रह रहे बेटे से मिलकर बाइक से देवरिया स्थित घर लौट रहे थे। बीबीडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवरिया के बेतालपुर बलुआ निवासी राकेश के मुताबिक पिता शिवनारायण दिल्ली में बड़े भाई अवधेश के पास गए थे। वहां से बाइक से लौट रहे थे। तड़के बीबीडी स्थित इंदिरा नहर के पास पहुंचे थे। तभी सड़क किनारे खड़ी कार में बाइक घुस गई। हादसा देख अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पिता को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल भेजवाया। इलाज के दौरान शिवनारायण सिंह की मौत हो गई। इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी...