गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स में 30 जून को होने वाले पहले दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। अतिथियों से लेकर छात्रों, संकाय सदस्यों के ड्रेस तय कर दिए गए हैं। छात्रों के लिए दिल्ली से सदरी और छात्राओं के लिए साड़ी मंगाई जा रही है। जबकि, गोरखपुर में उनका कुर्ता और पायजामा सिलाया जा रहा है। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सफेदी उत्तरीय में नजर आएंगी। जबकि, निदेशक डॉ. विभा दत्ता ब्लू सैश में नजर आएंगी। इसके अलावा एम्स विशिष्ट अतिथियों, संकाय सदस्यों और छात्रों के वस्त्र एम्स प्रशासन तैयार करा रहा है। इसे लेकर एम्स के छात्र, संकाय सदस्य भी उत्साहित है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण भी भेजा जा चुका है। इनमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद...