गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। घने कोहरे के चलते गुरुवार को गोरखपुर आ रही स्पाइस जेट और अकासा की फ्लाइट डावयर्ट हो गई। इससे गोरखपुर एयरपोर्ट से यात्रियों को लौटना पड़ा, वहीं विमान से आ रहे यात्रियों की यात्रा खराब हो गई। शाम को मुम्बई से गोरखपुर आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट बीच रास्ते से जयपुर डायवर्ट कर दी गई, जबकि दिल्ली से गोरखपुर आ रही अकासा की फ्लाइट वापस दिल्ली डायवर्ट करनी पड़ी। इसके अलावा कुछ उड़ानें दो घंटे से ज्यादा समय तक देरी के कारण प्रभावित हुईं। गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार शून्य दृश्यता के चलते दोनों उड़ानें डायवर्ट करनी पड़ीं। मुम्बई की फ्लाइट जयपुर भेजे जाने की वजह से यात्रियों को काफी असुविधा हुई। कंपनी ने यात्रियों को जयपुर के स्थानीय होटल में ठहराया है। सभी यात्री शुक्रवार को गोरखपुर लाए जाएंग...