बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- दिल्ली से आयी टीम ने सदर अस्पताल में किया निरीक्षण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दिल्ली से आई लक्ष्य की मूल्यांकन टीम द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण और मूल्यांकन किया गया। दो सदस्यीय टीम में मो. शहनबाज ओर अंकिता नाथ शामिल थे। सदर अस्पताल पहुंची टीम का स्वागत सीएस डा संजय कुमार और एसीएमओ डा अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। सीएस ने बताया कि टीम द्वारा शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष, ओपीडी सहित अन्य कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई कामों में कमियां देखकर इसे दूर करने को कहा गया। हालांकि, टीम ने सदर अस्पताल में किये जा रहे कामकाज पर प्रसन्नता जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...