गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह। जेएलकेएम नेता सह प्रसिद्ध जमीन कारोबारी नवीन आनंद चौरसिया का शव गुरूवार को गिरिडीह पहुंचेगा। उसके बाद देर शाम तक शव को अंतिम संस्कार गिरिडीह में किया जायेगा। दिल्ली से बुधवार को एंबुलेंस से उनके शव को लेकर उनके परिजन गिरिडीह के लिए रवाना हो गये हैं। नवीन आनंद चौरसिया के निधन से गिरिडीह में शोक है। आकस्मिक मौत की खबर सुन नवीन के नगर थाना के निकट धरियाडीह में स्थित आवास पर उनके समर्थक एवं शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है। दिनभर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहा। नवीन की मां घर पर ही है उनकी हालत काफी खराब हो गई है। नवीन के छोटे भाई विकास चौरसिया ने बताया कि नवीन भैया किसी कार्य से अहमदाबाद गये थे। भाभी भी उनके साथ थी। दिल्ली से भैया का बेटा भी अहमदाबाद चला गया था। अहमदाबाद से इधर आने के ल...