बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के नैथला गांव में शुक्रवार को शादी समारोह में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दूल्हा फेरे लेने जा रहा था। दरअसल दूल्हे की पहली पत्नी हाईकोर्ट का आदेश लेकर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और शादी रुकवा दी। पुलिस युवक और उसके परिजनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। दिल्ली के विकास नगर निवासी महिला ने बताया कि वर्ष 2013 में उसकी शादी दिल्ली के रेवला निवासी युवक के साथ हुई थी। दोनों की एक बेटी है। आरोप है कि इसके बाद ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। तंग आकर उसने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अभी यह केस न्यायालय में विचाराधीन है। अभी दोनों का तलाक भी नहीं हुआ है। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसे पति के दूसरी शादी करने की जानकारी मिली। इसके बाद वह बागपत कोतवाली पर पहुंची और...