अमरोहा, जुलाई 31 -- दिल्ली के निजामुद्दीन में रेस्टोरेंट चलाने वाले अमरोहा निवासी युवक से वहीं के हिस्ट्रीशीटर व उसके दोस्त ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। डर के चलते युवक दिल्ली छोड़कर अमरोहा आ गया तो साथियों के साथ अमरोहा पहुंचे हिस्ट्रीशीटर ने कचहरी रोड पर घेरकर धमकी दी। दो लाख रुपये नहीं देने पर तमंचा दिखाते हुए परिवार को जान से मारने की बात कही। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुल्लाना निवासी बाबर अब्बास ने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में रेस्टोरेंट खोला था। उनका आरोप है कि होटल चलाने की एवज में वहीं का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर तुफैल व उमर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे। इनकार करने पर दोनों डराते थे व जान से मारने की धमकी देते थे। डर के चलते ...