गाज़ियाबाद, अक्टूबर 24 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर में लग्जरी कारों से हूटर बजाते हुए स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 23 अक्तूबर की रात का बताया जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर 27 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हुई। वायरल वीडियो में काले रंग की चार-पांच कार तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ती दिखाई दे रही हैं। वहीं, एक कार की सनरूफ से निकलकर कुछ युवक स्टंट करते भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो साहिबाबाद के मोहन नगर की बताई जा रही है। हैरत की बात यह है कि मोहन नगर चौराहे से कुछ दूरी पर ही डीसीपी ट्रांस हिंडन का कार्यालय है और चौराहे पर लगातार पुलिस मौजूद रहती है। इसके बावजूद स्टंट करते लग्जरी कारों से इस काफिले को किसी ने नहीं रोका। एसीपी...