अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- दिल्ली से शादी के लिए फोटोशूट को आए एक फोटोग्राफर की मंगलवार को मरचूला स्थित रामगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से 12 लोगों का दल मरचूला के सलूना रिजॉर्ट में शादी समारोह के लिए फोटोशूट इवेंट के लिए आया हुआ था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे 23 वर्षीय करन मेहता पुत्र रायएकवाल सिंह मेहता निवासी इंदिरा कैंप बेगमपुर मालवीय नगर, 33 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी डीडीए कॉलोनी, 37 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र चंद्रशेखर राय निवासी डीडीए कॉलोनी, 18 वर्षीय मंथन पुत्र राकेश निवासी सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट और 23 वर्षीय करन उप्पल पुत्र यशपाल निवासी राजा पार्क रानीबाग दिल्ली नहाने के लिए रामगंगा नदी में उतर गए। नहाने के ...