मुख्य संवाददाता, जून 21 -- दिल्ली से पटना आई एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई। मौसम खराब होने की वजह से शनिवार शाम उसे वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। पटना के आसमान में 3 चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट वाराणसी के लिए रवाना हो गई। बाद में वाराणसी एयरपोर्ट पर उसे लैंड किया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-पटना फ्लाइट आईएक्स 1014 में 170 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार पटना में शनिवार शाम साढ़े 5 बजे के आसपास अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। आसमान में घने बादल छाने और झमाझम बरसात की वजह से पटना एयरपोर्ट के रनवे पर दृश्यता काफी कम हो गई। इसी बीच दिल्ली से पटना पहुंचने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के पायलट को मौसम के खराब होने की जानकारी मिली। हालांकि तब तक विमान पटना एयरपोर्ट के काफी निकट पहुंच चुका था। यह...