उन्नाव, दिसम्बर 8 -- नवाबगंज। भारत सरकार के संकल्प कार्यक्रम के तहत राजमार्ग स्थित सीएससी का दिल्ली से आई टीम ने निरीक्षण किया। इसदौरान टीम के सदस्यों ने सीएससी पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली और मरीजोंं को गुणवत्तापूर्ण उपचार देने के निर्देश दिए। राजमार्ग स्थित सीएससी का सोमवार को आईआईएचएमआर दिल्ली से आई टीम ने निरीक्षण किया। आईआईएचएमआर के रिसर्च ऑफिसर डॉ प्रशांत शर्मा, डॉ प्रशस्ति अग्रवाल व डॉ पुनीत सिंह के निर्देशन में करीब 20 सदस्यीय टीम ने सीएचसी के ओपीडी, इमरजेंसी, एमएनसीयू, महिला वार्ड, ओटी समेत कोल्ड चेन रूम का निरीक्षण किया। टीम ने सीएचसी पर मरीजों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली। टीम ने एमएनसीयू में नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध सेवाओं को देखा। वहीं कोल्डचेन रूम में ...