मिर्जापुर, जुलाई 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। दिल्ली से आई स्वास्थ्य विभाग की सात सदस्यीय टीम ने गुरुवार को नेत्र अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा, आंख के ऑपरेशन समेत अन्य सुविधाओं की जांच की। साथ ही अस्पताल में मेगा कैंप लगाकर मरीजों के आपरेशन के बारे में जानकारी ली। दिल्ली से डॉ. अपर्णा और डॉ. राहुल पांडेय के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम बुधवार को जिले में पहुंची। गुरुवार की सुबह टीम ने सिविल लाइन स्थित नेत्र अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सिन्हा समेत अन्य डाक्टरों से अस्पताल में हो रहे आंख के ऑपरेशन और दो माह के अंदर हुए ऑपरेशन का विवरण लिया। इसके अलावा ओपीडी में मरीजों के उपचार और मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में मेगा कैंप ल...