हापुड़, फरवरी 14 -- दिल्ली से आई बारात में शामिल चार युवकों ने कहासुनी होने पर दो भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिन्होंने आरोपियों को नामजद करते हुए कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है। दिल्ली के थाना तिमारपुर क्षेत्र की संजय बस्ती निवासी किशन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई हैष जिसमें उल्लेख किया है कि नौ फरवरी को वह अपने सगे भाई शिवा के सात अपने मौहल्ले में ही रहने वाले बबलू की बारात में शामिल होकर गढ़ के रविदास चौक अहेडिय़ा बस्ती में आया था। चढ़त के दौरान किसी बात को लेकर बारात में ही शामिल नरेश, पवन, यशवंत और विकास से कहासुनी हो गई थी। जिससे नाराज होकर उक्त चारों ने गाली गलौज करते हुए भाई समेत उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें दोनों भाईयों के घायल होने पर भीड़ इकटठा होती देख चारों युवक चुप न बैठने पर भविष्य में जान से मारन...