सीवान, अगस्त 13 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले के भगवानपुर हाट और मैरवा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आईआरएस व कालाजार उन्मूलन से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी के लिए विशेष टीम ने निरीक्षण किया। इस टीम में नामित किट विज्ञानी सलाहकार डॉ. जितेंद्र कुमार, मलेरिया निरीक्षक अनिल नेगी और राज कुमार शामिल थे। इस संबंध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर आयी केंद्रीय टीम द्वारा आईआरएस के प्रभावी क्रियान्वयन, छिड़काव की गुणवत्ता, लक्षित घरों के कवरेज तथा छिड़काव में उपयोग हो रही सामग्री की जांच की गई। साथ ही कालाजार रोग की रोकथाम और नियंत्रण से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का भी आकलन किया है। हालांकि, निरीक्षण के दौरान टीम ने कालजार...