मिर्जापुर, फरवरी 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। दिल्ली से आई एनएचएसआरसी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम को अस्पताल के निरीक्षण में काफी कमियां मिली। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी मशीन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए सूची मांगा। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके। एनएचएसआरसी के एडवाइजर डिविजनल डॉ. रंजन चौधरी के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने मंडलीय अस्पताल में स्थापित सिटी स्कैन की व्यवस्था परखी। निरीक्षण में सिटी स्कैन मशीन बंद मिली। इसके अलावा अस्पताल में एक डिजिटल एक्सरे मशीन भी बंद पाया गया। साफ्टवेयर में खराबी होने से दो दिनों से डिजिटल एक्सरे मशीन कक्ष पर ताला बंद था। टीम ने तत्काल संबंधित को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया। जिस पर संबंधित ने दो दिनों के अंदर मशीन को ठीक कराने का आश्वासन दिया।...