मेरठ, नवम्बर 17 -- जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 32 साल से लगातार चलाए जा रहे अभियान में सुरभि परिवार दिल्ली से लेकर अयोध्या तक जन जागरण यात्रा निकालेगा। सुरभि परिवार के सदस्य दिनेश तलवार ने बताया देश में जनसंख्या नियंत्रण केवल सामाजिक आवश्यकता नहीं बल्कि राष्ट्रीय प्राथमिकता है। जब सरकार ने भव्य राम मंदिर का निर्माण कर दिया है तो अब समय है सरकार उन आदर्शों पर भी ध्यान दे जो भगवान ने दिखाए। दिल्ली से अयोध्या तक निकाली जाने वाली जन जागरण जागरूकता यात्रा विभिन्न शहरों, कस्बों और ग्रामों से गुजरते हुए लोगों से संवाद करेगी। जनसंख्या संतुलन के महत्व पर जागरूकता फैलाएगी। अयोध्या पहुंचकर तलवार दंपति यह संदेश रामलला के चरणों में अर्पित करेंगे। नागरिकों और सरकार से जनसंख्या नियंत्रण के लिए एकजुट होने की अपील करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...