फरीदाबाद, दिसम्बर 15 -- फरीदाबाद सेक्टर-12 में बन रहे फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय का रुका हुआ काम नए साल में दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से 29 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। करीब 8 मंजिल बनने वाले इस नए भवन को दिल्ली के सिविक सेंटर की तर्ज पर बनाने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दस साल पहले 7 जून 2015 को सेक्टर-12 में नया निगम मुख्यालय बनाने की घोषणा की थी। इसे सात मंजिला बनाया जाना था। इसमें दो बेसमेंट के साथ-साथ पार्षदों के लिए अलग कमरे, अधिकारियों के लिए कमरे, कॉन्फ्रेंस हॉल आदि का प्रावधान है। नगर निगम ने करीब 42 करोड़ 40 लाख का प्रस्ताव बना ठेकेदार को काम सौंप दिया था। ठेकेदार ने 25 अक्टूबर 2018 को काम शुरू कर दिया था और अक्टूबर 2021 में इसे पूरा करना था। हालांकि, वित्तीय ग...