नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में आयोजित होने वाले दिल्ली साहित्य महोत्सव में विचार, दर्शन और संस्कृति की झलक दिखाई पड़ेगी। बीकानेर हाउस में 2 से 4 मई तक चलने वाले समारोह में लेखक, विचारक और कलाकार हिस्सा लेंगे। साहित्य महोत्सव में इस बार दिल्ली के दृष्टिकोण, कविताओं और कलाओं पर आधारित कार्यक्रम विशेष तौर पर आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली के सबसे प्रमुख सांस्कृतिक समारोहों में शामिल दिल्ली साहित्य महोत्सव के 13वें संस्करण का उद्घाटन 2 मई को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव की थीम इस बार 'दिल्ली लिखती हैः आवाजें, दृष्टिकोण और छंद' रखा गया है। महोत्सव में राजदूत अभय के, डॉ. ऐश्वर्या पंडित, अरुण आनंद, लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी, रविशंकर एटेथ, मुकुल कुमार, पवन के शर्मा और तस्...