नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- एनजीटी ने दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-709बी) के किनारे पर हरित पट्टी पर हुए अतिक्रमण को लेकर केंद्र सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रेम नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करने के बाद जारी किया गया है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ ने मामले को पर्यावरण मानदंडों के अनुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दा माना है। मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। याचिका के अनुसार, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी गोल चक्कर से पावी सादतपुर तक करीब 15 किलोमीटर की दूरी में सड़क के दोनों ओर हरित पट्टी मौजूद हैं। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन हरित पट्टियों पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। खबर अपडेट हो रही है...