गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- लोनी, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के सफाई कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने दिल्ली सहारनपुर रोड पर खन्ना नगर कॉलोनी से पुश्ता तक नाले की सफाई करने के बाद सिल्ट रोड पर छोड़ दी। गंदगी के रोड पर फैलने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर नगर पालिका अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने की मांग की है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोनी के मुख्य दिल्ली सहारनपुर रोड पर पालिका में कार्यरत सफाई कंपनी के कर्मचारियों ने तीन दिन पहले खन्ना नगर कॉलोनी से पुश्ता रोड तक नाले की सफाई की थी। सफाई के दौरान कर्मचारियों ने नाले से निकाली गई सिल्ट को रोड किनारे सूखने के लिए छोड़ दिया। क्षेत्र का व्यस्त रोड होने के बावजूद कर्मचारियों ने दो...