गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- लोनी। लोनी की लाइफ लाइन कहे जाने वाला दिल्ली-सहारनपुर मार्ग बरसात के बाद जलभराव होने से जर्जर हो गया था। विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार को मार्ग पर गड्ढे भरने का कार्य शुरू होने की जानकारी साझा की है। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर बताया कि मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का निर्णय लिया गया। जिसपर बुधवार को मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरु हो गया है। उन्होंने बताया कि मार्ग को दुरुस्त करने का खर्चा पीडब्ल्यूडी, विधायक निधि और लोनी नगर पालिका द्वारा वहन किया जाएगा। बरसात के बाद पीडब्लूडी द्वारा मानक अनुरूप मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट प...