नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल्ली में वाहन मालिकों को जल्द ही सालों से बकाया ट्रैफिक जुर्माने से राहत मिल सकती है। रेखा गुप्ता सरकार लंबे समय से बकाया राशि के भुगतान और रेवेन्यू कलेक्शन में सुधार के लिए चालान पर 80% तक छूट देने वाली वन टाइम माफी योजना बना रही है। इस प्रस्ताव को बुधवार को दिल्ली कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा तैयार किए गए इस प्रस्ताव में पिछले 10 सालों में प्राइवेट और कॉमर्शियल गाड़ियों को जारी किए गए चालान पर 60% तक की छूट, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसों के लिए 70% और सभी टू-व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स गाड़ियों के लिए 80% तक की छूट दी जाएगी। यह भी पढ़ें- शादी समारोह या किसी फंक्शन से पहले NOC लेना जरूरी, दिल्ली हाईकोर्ट का अहम फैसल...