नई दिल्ली, मई 1 -- दिल्ली के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए देशभर से लोग आते हैं। ऐसे में मरीज तो अस्पताल में भर्ती रहता है, लेकिन उनके साथ आए उनके परिजन खाने-पीने और आराम करने के लिए यहां-वहां भटकते रहते हैं। अब ऐसे ही लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार एक नई योजना शुरू करने वाली है, जिसका नाम 'विहारम गृह' है। इस योजना का उद्देश्य शहर के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों के आराम व उनके खाने-पीने का इंतजाम करना है। इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि फिलहाल यह पहल अभी योजना के चरण में है और जल्द ही इसे पीपीपी मॉडल पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई ...