नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- दिल्ली सरकार शिकायतों के समाधान के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद लेगी। सरकार आईआईटी-कानपुर के सहयोग से इस व्यवस्था को लागू करेगी। इस तकनीक से शिकायतों का तेजी से समाधान और रीयल टाइम में निगरानी संभव हो सकेगी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दिल्ली सरकार आईआईटी-कानपुर के साथ साझेदारी में एआई-आधारित एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली शुरू करेगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्तमान में दिल्ली के लोग सार्वजनिक शिकायत प्रबंधन प्रणाली सहित विभिन्न प्रणालियों के माध्यम से शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।कई पोर्टलों को एक डैशबोर्ड में एकीकृत करेगा बयान में आगे कहा गया है कि प्रत्येक पोर्टल का अपना उद्देश्य है, लेकिन उनके संचालन से अक्सर देरी, दोहराव और समग्र निगरानी का अभाव होता है। एआई-संचालित यह प्लेटफॉर्म दिल्ली...