नई दिल्ली, जुलाई 7 -- दिल्ली सरकार अपने संरक्षण अभियान के तहत मुगलकालीन स्मारकों और बिटिश काल की इमारतों का कायाकल्प कर रही है। दिल्ली सरकार ने 25 स्मारकों के कायाकल्प का लक्ष्य रखा था जिनमें से 13 का सुंदरीकरण किया जा चुका है। बाकी इमारतों के कायाकल्प का काम चल रहा है। कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने यह जानकारी दी। कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार भावी पीढ़ियों के लिए इन इमारतों को संरक्षित कर रही है, ताकि बच्चे और युवा हमारे अतीत की समृद्ध विरासत का अनुभव कर सकें। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सके। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 13 स्मारकों के जीर्णोद्धार पर 13 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस साल नौ और स्मारक संरक्षित कर लिए जाएंगे। साल 2025 के अंत तक तक कम स...