नई दिल्ली। पीटीआई, अगस्त 1 -- दिल्ली सरकार अपने लिए राजधानी में एक नए सचिवालय की बिल्डिंग का निर्माण कराएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग दफ्तर का दौरा करने के बाद यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक नए सचिवालय के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान का काम शुरू करेगी ताकि विभिन्न विभागों को एक ही छत के नीचे लाया जा सके। वर्तमान में दिल्ली सचिवालय आईपी एस्टेट में इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास स्थित है। मुख्यमंत्री ने कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग दफ्तर वाली इमारत की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई और इस स्थिति को लेकर पूर्व की 'आप' सरकार पर निशाना साधा। विभाग के दफ्तर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा, "मैं पहली बार इस कार्यालय में आई हूं। यह देखकर दुख ह...