नई दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली की विधानसभा में भी अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। लगातार दो कार्यकाल पूरे करने वाली आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आप सरकार में जो एमएलए फंड 15 करोड़/सालाना था, वो दिल्ली की भाजपा सरकार ने घटाकर 5 करोड़ कर दिया है। आप नेता ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार भूखे भेड़िए की तरह बरताव कर रही है। आप नेता संजीव झा ने बताया कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो एमएलए का बजट 15 करोड़ रुपये सालाना था, जब भाजपा की सरकार आई तो यह घटकर पांच करोड़ रुपये हो गया। दिल्ली विधानसभा में 48 भाजपा के और 22 आप के सदस्य हैं। एमएलए फंड का उपयोग ऐसी जगह करते हैं जहां अन्य फंड का इस्तेमाल नहीं हो सकता है। संजीव झा ने बताया कि मेरी अपनी विधानसभा में करीब 20 से 25 फीसदी हिस्सा ऐसा है, जहां...