पीटीआई, अक्टूबर 15 -- दिल्ली सरकार ने बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े 12 कॉलेजों के लिए ग्रांट की तीसरी किस्त के तौर पर 108 करोड़ रुपये जारी किए। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद के ऑफिस से जारी एक बयान के मुताबिक, इस फंड का इस्तेमाल 2025-26 में टीचरों की सैलरी, बिल्डिंग के रखरखाव और दूसरे जरूरी खर्चों के लिए किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इन कॉलेजों में तुरंत होने वाले खर्चों के लिए 24 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम अलग से जारी की गई है। सूद ने कहा कि 108 करोड़ रुपये जारी करना सरकार के इस वादे को दिखाता है कि "किसी भी टीचर या स्टूडेंट को रिसोर्स की कमी का सामना न करना पड़े"। बयान में कहा गया है, "इसके साथ ही, दिल्ली सरकार ने इन 12 पूरी तरह से फंडेड कॉलेजों के लिए 2025-26 के दौरान तीन किश्तों में अब तक कुल 325 करोड़ रुपये जारी किए ...