नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार ने 11 साल बाद डीएसआईआईडीसी में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नियुक्तियां दी हैं। दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग, पर्यावरण, खाद्य और आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने 24 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। डीएसआईआईडीसी की प्रबंध निदेशक नाजुक कुमार इस दौरान मौजूद रही। यह नियुक्तियां एमटीएस, असिस्टेंट ग्रेड-3, अकाउंट्स असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पदों पर की गईं। मंत्री सिरसा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार ने ऐसे सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए थे। जब किसी परिवार को सहारे की जरूरत होती है तो सरकार का दायित्व है कि वह उनके साथ खड़ी रहे, ना कि उन्हें दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े। उन...