नई दिल्ली। रिधिमा गुप्ता (हिंदुस्तान टाइम्स), जुलाई 2 -- दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली करीब 1000 नर्सों की सेवा अवधि बढ़ाने का आदेश दिया है। इन सभी का कॉन्ट्रैक्ट 30 जून को खत्म होने वाला था। अधिकारियों के अनुसार हालांकि इस संबंध में अभी तक औपचारिक सरकारी आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार 30 जून को सभी अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन को एक ईमेल भेजकर उन्हें सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा देखे किए गए ईमेल में कहा गया है, "कॉन्ट्रैक्ट नर्सिंग ऑफिसर्स के सेवा विस्तार का मुद्दा विचाराधीन है।" जानकारी के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में सैकड़ों कॉन्ट्रैक्ट नर्सों को नोटिस के जरिए कहा गया था कि वे 1 जुलाई से अपने कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यू होने त...