नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी स्कूलों में 2026 तक एक खास निरीक्षण अभियान चलाया है। इसके पीछे की वजहों के बारे में बताया गया है कि यह निरीक्षण अभियान सरकारी स्कूलों में सीखने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया है। यह अभियान फरवरी 2026 तक चलेगा। इसके तहत कक्षाओं, शिक्षण पद्धतियों और छात्रों की प्रगति पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हफ्ते में तीन बार स्कूलों का निरीक्षण करें ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आदेशों और उठाए गए कदमों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो। साथ ही स्कूलों में पठन पाठन की कमियों की जल्द पहचान की जा सके। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...