नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आने वाली सर्दियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार 15 नवंबर से विंटर एक्शन प्लान को लागू करेगी। बेघर और निर्धन नागरिकों को सर्दी के मौसम में सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के लिए सरकार 197 नियमित आश्रय गृहों के अलावा 250 अस्थायी आश्रय गृह तैयार किए गए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि किसी भी व्यक्ति को सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे न सोना पड़े। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आश्रय गृह की संख्या बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि 15 नवंबर से 15 मार्च तक चलने वाले विंटर एक्शन प्लान के अंतर्गत हर बेघर नागरिक को छत और सुरक्षा मिल सके। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी नागरिक सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे न रहे। मुख्यमं...