नई दिल्ली, मई 18 -- दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश के मद्देनजर राजधानी के सभी स्कूलों में एक व्यापक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शुरू की है। इसमें सीसीटीवी कैमरे लगाना, निकासी योजना बनाना और नियमित सुरक्षा ऑडिट तथा मॉक ड्रिल जैसे कई उपाय शामिल हैं। बम की धमकियों से निपटने के लिए शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा तैयार किए गए इस प्रोटोकॉल में रोकथाम, तैयारी, रिएक्शन और रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करने वाली चार-स्तरीय रणनीति है। डीओई ने कहा कि इसका उद्देश्य आपात स्थितियों के दौरान त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करते हुए तैयारी और सतर्कता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसमें कहा गया है कि पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के लिए स्कूलों को अब अपने संबंधित जिला अधिकारियों को मासिक सुरक्षा चेकलिस्ट जमा करनी होगी। एसओपी में फर्जी धमकियों क...