नई दिल्ली, जुलाई 29 -- दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली के युवाओं खासकर गरीब वर्ग के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए एक नई योजना 'हौसलों की उड़ान' को शुरू करने को मंजूरी दे दी। सरकार ने बताया कि यह योजना सितंबर से शुरू होगी और इससे दिल्ली के लगभग 50 लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद चयनित युवा क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसे जितने वालों को पुरस्कार राशि के साथ सीएम कप भी प्रदान किया जाएगा। सरकार ने बताया कि योजना का उद्देश्य सिंगिंग, डांसिंग, मिट्टी के बर्तन बनाना, मूर्तिकला और रंगमंच जैसी विभिन्न कलाओं में योग्यता रखने वाले प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करना और ...