नई दिल्ली, जुलाई 2 -- राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से 10 साल पुरानी डीजल कारों और 15 साल पुरानी पेट्रोल कारों पर बैन लगा दिया गया है। इन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा और सड़क से हटना होगा। इस आदेश को आप नेता आतिशी ने तुगलकी फरमान बताया है। उन्होंने इस आदेश में चुनावों के दौरान मिले करोड़ों रुपये के चंदे वाला एंगल निकालते हुए कहा कि भाजपा गाड़ी बनाने वालों को फायदा पहुंचाना चाह रही है। इसके साथ ही बताया कि गाड़ी की उम्र और प्रदूषण का कोई संबंध नहीं है।आप ने समझाया करोड़ों के डोनेशन वाला एंगल आतिशी ने कहा कि इस आदेश में एक चीज साफ नजर आती है कि इस आदेश का सिर्फ एक ही कारण हो सकता है- भाजपा की कार और बाइक बनाने वालों से सैटिंग हो गई है। अगर 62 लाख गाड़ियों को सड़क से हटाया गया तो इतने ही लोगों को नई गाड़ियां खरीदनी पड़ेंगी, इसका फायदा सिर्फ गाड...