नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं। सरकार के सौ दिनों में कुछ नहीं किया गया। इसका प्रायश्चित करने की बजाय सरकार जश्न मना रही है। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का सौ दिनों का रिपोर्ट कार्ड एक प्रचार अभियान है जिसके जरिए जनता के साथ छल किया जा रहा है। जश्न मनाने की बजाय दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार, यमुना की वास्तविक सफाई, प्रदूषण नियंत्रण, जलभराव, कानून व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था जैसी गंभीर समस्याओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के तीस हजारी क्षेत्र में एक मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर करके उद्घाटन किया गया। ...