नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- दिल्ली सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हाल ही में बनाए गए नए जिलों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। इसके अलावा सरकार ने कई अन्य AGMUT कैडर के IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। इस बारे में जारी सेवा विभाग के एक आदेश में बताया गया है कि 2012 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के IAS अधिकारी जी.सुधाकर को सेंट्रल जिले से ओल्ड दिल्ली में नए जिलाधीश (DM) के रूप में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा 2016 बैच के DANICS (दिल्ली, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन, दीव और दादरा व नगर हवेली सिविल सेवा) अधिकारी शशिपाल डाबास को पुरानी दिल्ली जिले के नए अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) के रूप में तैनात किया गया है। माला सूद (DANICS 2019) को सद...