नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण मुक्त यमुना, सार्वजनिक परिवहन के लिए 3247 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसमें सबसे ज्यादा करीब 3140 करोड़ रुपये यमुना की सफाई पर खर्च होंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को व्यय एवं वित्त समिति की हुई बैठक में लंबी चर्चा के बाद सरकार ने यमुना में साफ पानी के लिए डी-सेट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन योजना को मंजूरी दी। इसके अलावा नरेला में नई जेल बनाने के लिए 148 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी है। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद , डॉ, पंकज सिंह समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में दूसरा फैसला इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का लिया गया। द्वारका के डीटीसी, आईएसबीटी और क्लस्टर बस डिपो में इले...